-->

Ads

Email id Kaise Banate Hai - Gmail id Banana Sikhe

आज के वख्त में आप के पास एक gmail या email id तो होनी चाहिए तो हम आप को सिखायेगे की | Email id कैसे बनाये अगर आप को email id बनाना है तो आपके पास इन्टरनेट कंप्यूटर या मोबाइल होना जरूरी है तो आप को बहुत आसान email id बनाने का तरीका बताउगा वर्तमान में सब लोग smartphone उपयोग में लेते है उसमे उनको  gmail id चाहिए तो ये टॉपिक उनके लिए है जिनको email id बनानी है तो सीखते है email id कैसे बनाई जाती है

New Email id Kaise Banate hai


सबसे पहले आप को में बता दू की गूगल का एक टूल या प्रोडक्ट है gmail जो आप को email बनाने की सुविधा देता है तो सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र ओपन कर ले आप जेसे
  • Chrome
  • Firebox
  • Edge
  • Safari
उसके बाद गूगल में सर्च करे gmail या सीधी आप वेबसाइट खोल सकते है यहाँ पर click कर के
email id kaise banaye

जेसे ही आप सर्च करोगे तो एक नंबर पर gmail की वेबसाइट मिलेगी उस पर click करे निचे photo में देख सकते है आप रिजल्ट
email id banana

gmail का webpage open होते ही आपके सामने photo में दिखाया गया है वैसा पेज खुलेगातो आपको create an account पर click करना है

email id banana hai
 जेसे ही आप create an account पर click करते है तो आपके सामने ये पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको अपनी जानकारी देनी है जेसे :- नाम, email address, password
gmail id kaise banaye
१.फर्स्ट नाम में अपना नाम लिखे last name में अपना आखरी नाम लिखे जेसा की photo में दिखाया गया है
email id banane ka tarika

२. दुसरे text बॉक्स में आपको अपना email address लिखना है की आप कोनसी email id चाहते है जेसा आप photo में देख सकते है लेकिन यहाँ एक समस्या है अगर पहले से कोई email id है तो आप वेसी ही email नही बना सकते इसके लिए आप अपनी email id में अपने नाम के सामने अपनी जन्म दिनक लिख सकते है
email id kaise banate hai
email id banani hai
३. फॉर्म के तीसरे text बॉक्स में आपको password लिखने है दो बारएक समान password लिखने है आपके password कम से कम आठ अको के हो
email id kaise banai jati hai

४.  पूरा फॉर्म भरने पर आपको निचे next पर click करना है तो अगला फॉर्म आएगा आपके सामने
gmail id banana
५. नया फॉर्म आपको कुछ इस प्रकार का दिखेगा
email address kaise banaye

६. इस text बॉक्स में आपको आपके नंबर डालने है जिस पर आप अपना email बनाना चाहते है
Mobile se email id kaise banaye
७. अगर आपके दोस्त का email id है आपके पास तो यहाँ दाल सकते है वरना इसे खाली छोड़ दे
gmail banane ka tarika
८.  इस text बॉक्स में अपनी जन्म दिनाक डाले उसके निचे अपना gender चुने
gmail account kaise banaye

९.  जेसे ही उपर कीजानकारी देने के बाद आपको photo में दिखाया पेज दिखेगा इसमें आपको send पर click करना है आप जेसे ही send पर click करते हो तो गूगल आपके मोबाइल पर एक मेसेज भेजा उसमे कुछ code होगे
Email id Kaise Banate Hai

१०. जो code आयेगे उन्हें यहाँ डालना है और verify पर click करना है 
Gmail id Banana Sikhe

११.उसके बाद मेंकुछ अग्रीमेंट accept करने है जो photo में दिखाई रहा है वह yes i'm in पर click करे |
phone me email id kaise banaye
१२.  आखरी में बस आप को agreeपर click करना है हो आपका email id तेयार हो चूका है आप अपने दोस्तों में अपनी email id शेयर कर सकते है किसी को मेल भेज सकते है  
mobile me email id kaise banaye
१३. आप gmail.com पर जाकर अपनी email से लोग इन कर सकते हो
new email id kaise banaye


तो आज हमने सिखा की gmail account kaise banaye, email banane ka tarika, gmail id banane ka tarika, new email id kaise banaye, email id banaye,gmail id banana hai, gmail banana hai, gmail banane ka tarika.

How To Gyaan
हमारे इस ब्लॉग पर आपको हिंदी में तकनीकी सुचना, Youtube, Blogging, SEO के बारे में सीखने को मिलेगा तो जुड़े रहे हमारे ब्लॉग से कुछ नया सिखने के लिए मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें