-->

Ads

Output device in hindi - आउटपुट डिवाइस क्या होते है

आज हम आप को यहाँ पर सिखायेगे की आउटपुट डिवाइस क्या होते है उससे पहले आप को कंप्यूटर के बारे में पता होना चाहिए और input डिवाइस क्या होती है तो चलिए सिखाते है

आउटपुट डिवाइस की परिभाषा

जब भी हमारे द्वारा दिया गया input पर कंप्यूटर प्रोसेसिंग कर के हमें जो परिणाम देता है वो परिणाम कंप्यूटर के द्वारा output डिवाइस पर ही दिया जाता है या फिर हम दुसरे शब्दों में कह सकते है की कंप्यूटर के वो हार्डवेयर जो कंप्यूटर द्वारा दिए गए data और सुचना को यूजर तक पहुचाते है उन डिवाइस को output डिवाइस कहते है
जैसे :- मोनिटर पर हम को text, ग्राफ़िक, photo, video, आदि का output मिलता है

Type of output in hindi ( आउटपुट के प्रकार )
  • Hardcopy output :- इसका मतलब है की कंप्यूटर द्वारा दिए गए वो परिणाम जिनको हम हाथ लगा सकते है और उन output को कही भी ले जा सकते है जैसे प्रिंटर के द्वारा पेज पर कुछ data और इनफार्मेशन को आप कही भी ले जा सकते है और उसको आप अपने हाथ के द्वारा छू भी सकते है 
  • Softcopy output :- इसका मतलब है की कंप्यूटर द्वारा दिया गया वह परिणाम जिसको आप सिर्फ देख सकते है जैसे की मॉनिटर पर हम photo, video, text देखते है वो सब soft copy में ही होता है 
Type of output device ( आउटपुट डिवाइस के प्रकार )
  • Display output device
  • Printer output device
  • Speaker output device 
Display output device

1. मॉनिटर :- मॉनिटर हमें soft copy output देता है यह एक डिस्प्ले डिवाइस है जहा पर हम को कंप्यूटर द्वारा दिए गए परिणाम अच्छे से दीखते है
मॉनिटर के प्रकार ( Type of monitor )
  • CRT :- CRT की full फॉर्म cathode ray tube होती है जो की पुराने मॉनिटर होते थे इनका आकार पुराने कलर टीवी जैसा होता था आजकल इनका उपयोग बहुत कम जगह किया जाता है
    CRT की full फॉर्म
    cathode ray tube
  • LCD :- LCD की full फॉर्म liquid crystal display होती है इसका आकार CRT की तुलना में पतला होता है और इसकी स्क्रीन की क्षमता भी CRT मॉनिटर से अधिक होती है
    LCD की full फॉर्म
    liquid crystal display
  • Plasma Screen :- बहुत ज्यादा बड़ी और क्षमता वाली स्क्रीन में प्लाज्मा स्क्रीन होती है जिसकी वजहसे हमें अच्छे से सब output दिख जाते है
  • HDTV :- HDTV की full फॉर्म high definition television होती है जो की आज के समय में टीवी आते है वो भी एक मॉनिटर का रूप है जिसमे text, video, फोटोज, output आते है 
प्रिंटर output डिवाइस 


प्रिंटर का उपयोग text, photo, ग्राफ़िक को कागज पर प्रिंट करने के लिए करते है प्रिंटर द्वारा दिया गया output hard copy में होता है
प्रिंटर के प्रकार
  • LASER प्रिंटर :- इनमे लेज़र के द्वारा पुर पेज को प्रिंट किया जाता है इनका दूसरा नाम पेज प्रिंटर भी कहते है
    LASER प्रिंटर
    LASER प्रिंटर
  • THERMAL प्रिंटर :- थर्मल प्रिंटर का उपयोग POS मशीन के बिल प्रिंट करने के लिए किया जाता है जैसे आप एटीएम से जब भी पैसे निकलते है तो वह पर जी रशीद निकलती है पैसो को उनमे थर्मल प्रिंटर को काम में लेते है
    THERMAL प्रिंटर
    THERMAL प्रिंटर
  • INK-JET प्रिंटर :- इन प्रिंटर का उपयोग कलरप्रिंटर में किया जाता है जहा पर रंगीन प्रिंट निकलते है उन प्रिंटर को इंक जेट प्रिंटर कहते है
    INK-JET प्रिंटर
    INK-JET प्रिंटर
  • DOT-MATERIX प्रिंटर :- text, और photo को डॉट की सहायता से कागज पर प्रिंट किया जाता है
    DOT-MATERIX प्रिंटर
    DOT-MATERIX प्रिंटर
  • PLOTTER प्रिंटर
  • MOBILE प्रिंटर 
  • PHOTO प्रिंटर 
स्पीकर output डिवाइस

स्पीकर का उपयोग आवाज के output के लिए किया जाता है बहुत ज्यादा अच्छी आवाज के लिए कंप्यूटर में साउंड के ड्राईवर और साउंड कार्ड होना जरुरी है

आज आपने क्या सिखा
आज हमने इस post में output device in hindi, type of output in hindi, type of monitor, type of printer in hindi, monitor panel types, types of computer monitor, types of screens, type of monitor in hindi, input and output devices in hindi सिखा है
अगर आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक या whatsapp के द्वारा अपने भेज सकते है और निचे कमेंट कर के हमें बताये की post आपको कैसा लगा कोई भी समस्या हो तो निचे कमेंट कर दे आप  

How To Gyaan
हमारे इस ब्लॉग पर आपको हिंदी में तकनीकी सुचना, Youtube, Blogging, SEO के बारे में सीखने को मिलेगा तो जुड़े रहे हमारे ब्लॉग से कुछ नया सिखने के लिए मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें